टाटा जू में तितलियों के लिए तितली घर का उद्घाटन
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने आज टाटा जू में तितलियों के लिए तितली घर का उद्घाटन किया।
इस तितली घर में झारखंड से ही सभी तितलियों को लाया गया है।
यहां अभी तकरीबन 25 प्रजाति की तितली हैं जिसकी शुरुआत आज से की गई है।