झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लिए आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक सम्पन्न*_
28 दिसंबर को राज्य स्तरीय आयोजित होगा कार्यक्रम, जिले के करीब 3000 लाभुक लेंगे भाग; उपायुक्त ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों संग किया समीक्षा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत दिनांक 28 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के निमित्त आज दिनांक 20.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि दिनांक 28 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के द्वारा मईया सम्मान योजना के लाभुकों को 2500 रुपए के प्रथम किस्त का भुगतान किया जाएगा, जिसके लिए सभी जिलों से लाभुकों को कार्यक्रम में जाने का निर्देश प्राप्त है। उक्त कार्यक्रम में जामताड़ा जिले से करीब 3000 लाभुक जायेंगे, जिसके लिए उन्होंने प्रखंडवार योजना के लाभुकों को ले जाने एवं वापस लाने के लिए कई बिंदुओं पर विमर्श किया।
इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यक्रम के निमित्त जिला से नोडल ऑफिसर एवं सहायक नोडल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति, लाभुकों को ले जाने वाले प्रत्येक बसों में प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, खाद्य एवं पेयजल की उपलब्धता, संपर्क पदाधिकारी, हाल्ट मैनेजमेंट, ड्राइवर्स का ब्रीफिंग आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रखंडवार लाभुकों की संख्या एवं अन्य बिंदुओं पर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती कलानाथ, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।