“जरूरतमंदों की दुआओं में अपार शक्ति होती है, इनका आशीर्वाद कभी व्यर्थ नहीं जाता।” – काले
हर हर महादेव सेवा संघ का कंबल सेवा जारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हर वर्ष की भांति, आज हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा साकची स्थित कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण सेवा का आयोजन किया गया।
कालीमाटी रोड, काशीडीह और आसपास के क्षेत्रों के सभी जरूरतमंदों के बीच इस सेवा को विस्तार दिया गया।
कंबल प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी, और उन्होंने हृदय से आशीर्वाद दिए।
संघ की यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। इसे और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास हम सब मिलकर करेंगे।