नला प्रखण्ड अंतर्गत एग्री स्मार्ट विलेज में दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी जामताड़ा लव कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस औसर पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा फसल लगाने के पूर्व बीज को कैसे उपचारित करे इसकी विस्तृत जानकारी उपस्थित किसानों को दी गई। साथ ही खेतों में ड्रिप से खेती करने के की जानकारी एवं इसके होने वाले फायदा के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित किसानों को बताया गया। इस औसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा जामताड़ा श्री सुजीत कुमार सिंह, बीटीएम गंगाधर मंडल सीआरपी वासुदेव गोराई एवं किसान श्री सोमन गोराई, विमल मंडल, मगाराम गोराई भोलानाथ गोराई इत्यादि किसान उपस्थित थे।