उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (DeGS) की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत
जिले में अधिष्ठापित सामुदायिक पुस्तकालयों को फंक्शनल बनाने हेतु दिए गए निर्देश
आज दिनांक 16.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (DeGS) की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में आईआरएडी, कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडीएआइ, मोबाइल टॉवर, नेक्स्टजैन ई हॉस्पिटल, सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा किया गया।
_*रिपोर्ट देने में न हो अनावश्यक विलंब; अधिकारी रखें ध्यान*_
बैठक के दौरान उन्होंने आईआरएडी पोर्टल पर दर्ज कुल 66 मामलों की समीक्षा किया गया, जिसमें से संबंधित विभाग के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। बताया गया कि पोर्टल से जिले के कुल 149 सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल को जोड़ा गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कुल 51 मामलों में से 44 का निपटारा हो चुका है एवं 7 मामले लंबित हैं। उपायुक्त ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित दुखद स्थिति में होते है, रिपोर्ट में विलंब की वजह से उन्हें मिलने वाले मुआवजे में देरी होती है, इसे आप सभी स्टेकहोल्डर्स गंभीरता से लें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ससमय सड़क दुर्घटना से जुड़े आंकड़ों का प्रविष्टि एवं विभिन्न स्टेक होल्डर के द्वारा निष्पादन कर पीड़ित को मुआवजा प्रदान करें।
_*सभी सीएससी सेंटर को क्रियाशील रखें*_
वहीं उन्होंने जिले में संचालित सभी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी ली, बताया गया कि जिले में कुल 1657 सीएससी हैं, जिसमें से वर्तमान में 1106 सीएससी एक्टिव हैं एवं 551 सीएससी इनएक्टिव है, जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएससी बंद रहने के कारण को जाना एवं अविलंब सभी सीएससी को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। वहीं प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में बेहतर तरीके से कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा केंद्र में आने वाले लोगों से निर्धारित सेवा शुल्क के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाएं, इसे सुनिश्चित करें। अगर ऐसी सूचना मिलती है संबंधित प्रज्ञा केंद्र के संचालकों पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इसके अलावा उन्होंने संचार मीनार को लेकर बताया गया कि प्राप्त कुल 88 आवेदन के विरुद्ध 84 आवेदन अप्रूव्ड हो चुका है। उपायुक्त ने संचार मीनार को लेकर प्राप्त आवेदनों पर ससमय कमेटी का बैठक आहूत करने एवं इसका प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया, साथ ही झारखंड संचार मीनार एवं संबंधित संरचना नीति 2015 के अधिसूचित होने के पूर्व अधिष्ठापित मीनारों की सूची का अवलोकन कर समुचित कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*ससमय प्रमाण पत्र को जारी करें*_
वहीं इसके अलावा उन्होंने झार सेवा पोर्टल पर विभिन्न प्रमाण पत्रों यथा जाति आवासीय आय आदि प्रमाण पत्रों के ससमय निर्गमन की जानकारी लेते हुए विभिन्न स्तरों पर लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
वहीं समीक्षा के दौरान नेक्स्ट जेन ई अस्पताल संचालन की जानकारी ली बताया गया यह अस्पताल 24 घंटे कार्यरत है, इसमें ऑनलाइन फार्मेसी, ऑनलाइन टेस्ट आदि की सुविधा दी गई है। बताया गया कि नवंबर 2024 तक कुल 51594 लोग निबंधित हुए हैं एवं करीब 4 लाख 37 हजार 710 रेवेन्यू जेनरेट हुआ है। बताया गया कि वर्तमान में ओपीडी सेवा संचालित है, जिसमें आईपीडी एवं लैब सेवा संचालन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया।
_*सभी सामुदायिक पुस्तकालयों को फंक्शनल करें – उपायुक्त*_
उपायुक्त ने जिले में अधिष्ठापित सभी 118 सामुदायिक पुस्तकालयों के संचालन के संदर्भ में संबंधित स्टेकहोल्डर्स से जानकारी ली, उन्होंने सभी लाइब्रेरी को फंक्शनल करें। लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता, बच्चों एवं युवाओं की उपस्थिति के अलावा अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए कहा कि वे खुद लाइब्रेरी का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा उन्होंने लाइब्रेरी के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्राचार कर पूर्व की भांति संचालन एवं प्रत्येक 15 दिनों में इसका संचालन रिपोर्ट देने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ प्रशिक्षु आईपीएस, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राज शेखर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, अंचल अधिकारी, जामताड़ा श्री अबिश्वर मुर्मू, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बिरजू राम, सीएससी मैनेजर श्री सलिल कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।