केरला समाजम हिन्दी स्कूल में युवा महोत्सव का हुआ आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
केरला समाजम हिंदी स्कूल में युवा महोत्सव के दूसरे दिन इंग्लिश एलोकेशन , एकल गीत ,समूह गीत और गीत अंताक्षरी का आयोजन किया गया, जिसमें निस्वार्थ, प्रगति ,साहस तथा तन्मय हाउस के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर बच्चों ने भाग लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह तथा एकल गीतों के मनमोहक प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इंग्लिश एलोकेशन के निर्णायिका के रूप में केएसएमएस की शिक्षिका श्रीमती सरबजीत कौर तथा शालिनी कुमार तथा एकल गीत तथा समूह गीत के निर्णायक के रूप में श्री रुद्र प्रताप मुखी जो ट्रेडीशनल म्यूजिक कंपोजर हैं जो,30 साल से गायक के रूप में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं दूसरे निर्णायक अरुण सरकार जो15 साल से गायक के रूप में प्रस्तुति दे रहे हैं,उपस्थित थे। निर्णायकों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया तथा उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने से युवाओं में आत्मविश्वास तथा नेतृत्व कौशल का विकास होता है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया तथा इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। निर्णायकों को वरीय शिक्षिका शशि बाला ने स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित की। मंच का संचालन प्रीति कुमारी तथा बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी लिपिका सरकार ने किया ।इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे।