संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विजयवाड़ा के दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की
विजयवाड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने विजयवाड़ा स्थित श्री दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी वरला देवस्थानम (दुर्गा मंदिर) में शनिवार को पूजा-अर्चना की। आंध्र प्रदेश में धर्मार्थ मामलों के मंत्री ए.रामनारायण रेड्डी ने यह जानकारी दी।
रेड्डी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘संघ प्रमुख सुबह-सुबह दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए और इस सरकार में धर्मार्थ मामलों का मंत्री होने के नाते उनका स्वागत करना मेरा कर्तव्य है और मेरे लिए सम्मान की बात है।’’
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद पुजारियों ने संघ प्रमुख को आशीर्वाद दिया और उन्हें भगवान की प्रतिमा भेंट करने के साथ लड्डू का प्रसाद दिया। इसके बाद धर्मार्थ मामलों के मंत्री और मंदिर के अधिकारियों ने भागवत को दुर्गा मंदिर के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।