जिले मे 18 केन्द्रो पर होगी धान खरीद, तीन केंद्रों का उद्घाटन कल, औने-पौने दाम में धान न बेचने को लेकर उप विकास आयुक्त ने की अपील
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कल दिनांक 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होना है। धान अधिप्राप्ति की सभी प्रारंभिक तैयारियां मसलन अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन, राईस मिलरों का चयन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन,अधिप्राप्ति केंद्रों पर मानव बलो की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। जिलान्तर्गत खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अन्तर्गत कुल लक्ष्य 3,00,000 क्वींटल की प्राप्ति हेतू कुल 18 लैंप्स को थान अधिप्राप्ति केन्द्र के रूप में चयन किया गया है, तथा कुल 06 राईस मिल उक्त कार्य हेतू चयनित है। दिनांक 15.12.2024 को जिलान्तर्गत खरसावाँ लैंप्स , नारायणपुर लैंप्स एवं रूगड़ी लैंप्स में उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए शेष 15 अधिप्राप्ति केन्दों में भी किसानों से धान का कय कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत धान का बोनस सहित कुल दर 2400 रू0 क्वींटल निर्धारित है।
उक्त के तैयारीयों के सम्बन्ध में आज समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान सभी केन्द्रो पर धान खरीद, भण्डारण, उठाव तथा किसान के राशि भुगतान की तैयारियों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषक मित्र को विभिन्न माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता लाने के निमित्त आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि किसान अपना धान बिचौलियो के माध्यम से अथवा खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर या औने-पौने दाम पर धान की बिक्री नहीं कर धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रो पर नमी मापक तथा भार मापक यंत्र उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें साथ ही किसानो का डॉक्यूमेंटेशन अच्छी तरह से करें ताकि उनका ससमय भुगतान हो तथा उन्हें भुगतान सम्बन्धित मैसेज मिल जाए। उप विकास आयुक्त नें कहा कि पूरी तत्परता एवं गंभीरता से पंजी संधारण का कार्य कर प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तर से नियमित समीक्षा की जा सके।
उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियार नें जिले के सभी किसानों अपील की है कि किसी भी बिचौलिये के माध्यम से अथवा खुले बाजार में अपने धान की बिक्री औने-पौने दाम पर न करें। जिले के विभिन्न प्रखंडों में अधिष्ठापित धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही धान की बिक्री करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सत्येंद्र महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, लैंप्स अध्यक्ष, सचिव तथा मिलर एवं अन्य उपस्थित रहें।