धमाकेदार दूसरी जीत पर विधायक सविता का चांडिल में जोरदार स्वागत
चांडिल ईचागढ़ विधायक सविता महतो दूसरी बार रिकार्ड वोट से जीत दर्ज कर आभार यात्रा दौरे के क्रम में चांडिल बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंची ,मांगी क्षेत्र की सुखसमृद्धि . आभार यात्रा के क्रम में चांडिल चौक बाजार पहुंचते ही लोगों ने फूलों की माला, गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी. विधायक सविता महतो द्वारा भारी मतो के अंतर से एन. डी. ए.गठबंधन प्रत्याशी हारने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े, लड्डू मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.
चांडिल श्री श्याम मंदिर में विधायक सविता महतो समर्थकों के साथ पहुंची,और पुजारी सुभाष शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि मांगी. मौके पर श्री श्याम कला भवन की महिला सदस्या बेबी शर्मा द्वारा ,दुपट्टा ओर पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया,वही श्री श्याम कालभवन के अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, मनोज सचिव सह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष परमानंद पसारी,के संयुक्त रूप से श्याम बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
दुर्गा चौधरी , हरीश सुल्तानिया मोंटी चौधरी, सुभाष शर्मा आदि सहित सदस्यों ने अथिति – विश्व रंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो,चारु किस्कू, ओम प्रकाश लायक,सुधीर किस्कू, अरुण टुडू,दिलीप महतो, मंत्री महतो आदि को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर काबलू महतो,सुदामा हेंब्रम, नीतीश वर्मा,संतोष कुंडू, तापस,सोमा पाल, आदि उपस्थित थे.