उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 11.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में मंडल कारा के नए जेल निर्माण स्थल हेतु पाथरचपड़ा हेतु जलापूर्ति के निमित्त प्राक्कलन, कारा की सुरक्षा, कारा में कैदियों, बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों, बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता, ड्रैगन लाइट, जैमर, टेलीफोन बूथ, वाकी टॉकी, सायरन, जालीनुमा बैरिकेडिंग, इलेक्ट्रिक फेंसिंग, रिक्त पदों पर कक्षपालों का पदस्थापन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया। वहीं इस क्रम में उपायुक्त द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई एवं जरूरी निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बैठक में नए जेल निर्माण स्थल पाथरचपड़ा में जलापूर्ति हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से प्राक्कलन उपलब्ध कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा कारा में स्वच्छ पेयजल हेतु अतिरिक्त 08 आरओ वॉटर प्यूरीफायर सिस्टम लगाने विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कारा में रिक्त पदों पर पदस्थापन के लिए विभाग से उपायुक्त स्तर से स्मार भेजने का निर्देश दिया।
वही बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। कारा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी यंत्रों के अलावा पर्याप्त प्रकाश आदि बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं कारा में आने जाने वालों का सघन तलाशी करने, मुलाकाती के बाद परिजनों के द्वारा बंदियों को भेजे जाने वाले सामग्री का पूरे जांच के बाद ही कारा में प्रवेश सुनिश्चित करने सहित विभिन्न सुरक्षात्मक बिंदुओं पर कड़ी निगरानी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा कारा में संसिमित कैदियों/बंदियों को जेल मैनुअल के हिसाब सभी मूलभूत सुविधाओं को अनिवार्य रूप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारीब (भा. पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी कारा अधीक्षक श्री विजय कुमार, प्रभारी कारापाल श्री ललन कुमार भारती, मेजर सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।