जमशेदपुर :पार्क बनाने के नाम पर ,बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान का हो रहा अधिग्रहण!
जमशेदपुर: बर्मा माइंस दुर्गा पूजा मैदान में टाटा स्टील के संभाग जुस्को द्वारा बरसों पुराने दुर्गा पूजा मैदान का पार्क बनाने के नाम पर जुस्को द्वारा पूरे मैदान को गाड़ियों का पार्किंग बनाया जा रहा है। सन 1932 से बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में बंगाली दुर्गा पूजा समिति द्वारा जिस के अंतर्गत बंगाली और बिहारी दुर्गा पूजा समिति सम्मिलित होकर पूजा किया करते थे। तब से लेकर 1978 में छोटे से विवाद के बाद बंगाली दुर्गा पूजा समिति से अलग होकर बिहारी दुर्गा पूजा समिति (सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति) कर दिया गया। दोनों ही समितियां 1978 में अलग हो चली।
1978 से लेकर के अब तक कुल 48 वर्षो से लगातार दोनों ही समितियां पूजा करती आ रही हैं। आज 2024 में टाटा स्टील के संभाग जुस्को द्वारा पार्क बनाने के नाम पर मैदान का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके विरोध में स्थानीय दुर्गा पूजा समितियां उसके सदस्य और आम जनता का लगातार विरोध हो रहा है। आज बर्मा माइंस दुर्गा पूजा समिति में जुस्को द्वारा अधिग्रहण करने के विचार से टाटा स्टील के अधिकारी और जुस्को के गुंडा पार्टी के लोग आकर मैदान के अधिग्रहण के नाम पर टेलर और हाईवे और ट्रक को जो कि टाटा स्टील के अंतर्गत कार्य करती हैं, उन्हें खड़ा करके पार्किंग बनाया जा रहा है। इसी के विरोध में स्थानीय समितियां ने बुलडोजर बुलाकर मैदान के प्रवेश द्वार पर गड्ढा बना दिया गया।
ताकि कोई भी गाड़ी ना अंदर से बाहर प्रवेश कर सके और ना बाहर से अंदर प्रवेश कर सके। तत्पश्चात जुस्को के अधिकारी जो कि अधिग्रहण करने आए थे, विरोध को देखते हुए जुस्को और टाटा स्टील के अधिकारी लौट गए ।जबकि आज वहां पुलिस की भी तैनाती की गई थी और फोर्स की भी तैनाती की गई थी ।पर समितियो के विरोध के आगे जुस्को की प्रशासनिक व्यवस्था कुछ ना कर सकी।
इसी दौरान बुलडोजर के गड्ढा खोदने पर जितने भी गाड़ियां अंदर प्रवेश कर चुकी थी, वह लगातार बाहर निकलने लगी। और मैदान में खड़ी गाड़ियां बाहर निकलते ही मैदान खाली हो गया। इसके बाद जुस्को की आगे की कार्रवाई देखनी होगी कि जुस्को इस मैदान के लिए किस प्रकार की कार्रवाई करती है।