आज जिला से प्राप्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 जमाले राजा के निर्देशानुसार प्रखंड सभागार कुंडहित में मुखिया एवं जल सहियाओं का एक बैठक आहूत की गई। जिसमें कनीय अभियंता अमन कुमार के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर ग्राम के टोला के आधार पर फॉर्मेट के आधार पर हर घर जल कनेक्शन का वर्तमान स्थिति का सर्वे कर पीडीएफ में इस ग्रुप में देने का निर्देश जल सहियाओं को दिया गया। साथ ही प्रखंड वाह कोडिनेटर कृष्णा दे के द्वारा एस बी एम के तहत मोबाइल एप्प पर शौचालय, एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्मित योजना का जियो टैगिंग करने तथा चापाकल एवं पानी जांच का रिपोर्ट ऑनलाइन के बारे में इस ग्रूप में लिंक देते हुए समझाया गया एवं प्रत्येक सप्ताह में दो बार अपने अपने ग्राम में vwsc एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर जागरूकता कार्यक्रम कर प्रस्ताव लेकर उसे पीडीएफ में इस ग्रुप में वीडीओ एवं फोटो सहित भेजना है। उक्त अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायत के जल सहिया, प्रखंड समन्वयक आशीष गोप एवं मो0 रफिक हुसैन मौजूद रहे।