केरला समाजम स्कूल में के. जी. क्लास के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
केरला समाजम हिंदी स्कूल में आज दिनांक 4.12.2024 को के. जी. क्लास के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें के. जी. वर्ग में पढ़ने वाले सभी बच्चों ने भाग लिया।
जिसमें बच्चे कई तरह के चरित्र के रूप में प्रतियोगिता में सज धज कर आए और अपनी प्रतिभा से निर्णायक मंडली को प्रभावित किया और अपनी प्रतिभा के बल पर पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडली में शशि वाला और प्रीति कुमारी उपस्थित थी।
उन्होंने बच्चों के प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके आगे भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दिए तथा विद्यालय में टीचर्स को इस तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ प्रेस विज्ञप्ति गीता वर्मा के द्वारा तैयार किया गया।