पर्यावरण संरक्षण पर यूथ लीडरशिप कर रहा है बदलाव, पीपल फाॅर चेंज की परिचर्चा में देश भर के युवाओं ने पेश की अपनी पहल, राजनीति, मीडिया और अन्य क्षेत्रों के 60प्रतिनिधियों ने लिया भाग
जमशेदपुर :देश को बदलने की शक्ति अगर किसी के पास है तो वह युवाओं के पास है.विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर उनकी योजनाओं को प्लेटफार्म और दिशा मिले तो देश के विकास में उनका अतुलनीय योगदान हो सकता है.मानगो में ‘पीपल फाॅर चेंज’ की ओर से पर्यावरण की चुनौतियों और यूथ लीडरशिप की पहल पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने उपरोक्त विचार रखे.शौविक साहा के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में
झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ साथ मध्य प्रदेश से आए युवाओं ने भी भाग लिया.
पर्यावरण संरक्षण पर युवा कर रहे अनोखी पहल
——————–
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने बताया कि कैसे वे जल संरक्षण और ग्रीन एग्रीकल्चर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आए युवा नीतेश और आयुषी ने बताया कि वे लोग ‘यंगशाला’ एनजीओ चलाते हैं जिसकी पहल ‘जीवन’ के माध्यम से वे लोग भोपाल को पाॅलीथीन फ्री बनाने के अभियान में जुटे हैं.इस सिलसिले में वे नगर निगम के साथ मिलकर एक कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं जिसके तहत वे लोग हाट बाजार जाकर लोगों को कपड़े के बदले थैला देंगे.उनकी योजना है कि लोगों के ‘बिहेवियर’ को बदलकर पाॅलीथीन फ्री बनाया जा सकता है.यह एक दिन में नहीं होगा पर सम्मिलित प्रयास से यह संभव है.
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि बोस, केया, दिव्या(यंग इंडियंस), राजनीतिक सेक्टर से अपर्णा गुहा, मीडिया सेक्टर से वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता, व अन्य शामिल हुए.
इस मौके पर पूर्व से चल रही प्रतियोगिता का सेमीफाइनल भी आयोजित हुआ जिसमें जागो फाउंडेशन(वीरेन्द्र वर्मा और विकास) की टीम विजयी हुई.आगे चलकर दिल्ली में आयोजित फाइनल में यह टीम शिरकत करेगी.प्रतियोगिता के जज के तौर पर डाॅ अर्चना रानी टोप्पो(सामाजिक विकास विशेषज्ञ),इंजीनियर राकेश महंती(एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र) और डाॅ नसरीन जमाल शामिल हुईं.