भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के फेसबुक पेज पर लिखा गया है की राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान बीते दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पर आरोप लगाया था कि वहां पैसा लेकर भाजपा को वोट ट्रांसफर किया है जिसके लिए आज 30 नवंबर 2024 को सार्वजनिक रूप से वीडियो के माध्यम से क्षमा मांगा।इस पर राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह सीपीआई पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं पर संदेह जताते हुये कहा था कि पार्टी के कुछ लोग तथा कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया अच्छी खासी रकम लेकर भाजपा को लगभग 16 हजार वोट ट्रांसफर कराया है।निजाम खान ने कहा इसमें मेरी जबान फिसल जाने के कारण सीपीआई पार्टी को कह दिया जबकी ऐसा कहने का उद्देश्य नही था,क्योंकि कोई पार्टी का कार्यकर्ता गलत काम करता है तो पार्टी को दोषना उचित नही समझता हूं जिसके लिए अपने राष्ट्र संवाद खबर के माध्यम से क्षमा मांगा हूं।क्षमा मांगना कोई गुनाह नहीं है,थोड़ी बहुत गलती से क्षमा मांगना उचित है।निजाम खान ने कहा कि अभी भी सीपीआई के कुछ कार्यकर्ता पर संदेह है,इसकी उच्च स्तरीय जांच होने से दुध का दुध पानी का पानी हो जायेगा।निजाम खान ने कहा कि अगर ऐसा नही हुआ है तो सीपीआई पार्टी के अलाकमान प्रशासनिक स्तर से तथा पार्टी स्तर से कराये जांच।