सीएसआईआर एनएमएल ने अपना प्लेटिनम जुबली मनाया , मैग्नीशियम धातु के उत्पादन के लिए पायलट प्लांट की आधारशिला रखी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने अपना प्लेटिनम जयंती वर्ष स्थापना दिवस मनाया। सीएसआईआर की महानिदेशक एवं डीएसआईआर की सचिव डॉ. (श्रीमती) एन. कलैसेल्वी ने मैग्नीशियम धातु के उत्पादन के लिए पायलट प्लांट की आधारशिला रखी मुख्य समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई.
सीएसआईआर की महानिदेशक और डीएसआईआर की सचिव डॉ. (श्रीमती) एन. कलईसेलवी ने प्लैटिनम जुबली के अवसर पर सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक और सीएसआईआर-एनएमएल परिवार के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने प्रक्रिया/उत्पादों के व्यावसायीकरण और सामाजिक मिशन सहित विभिन्न मोर्चों पर सीएसआईआर-एनएमएल के योगदान और सफलता पर संतोष व्यक्त किया।
डॉ. कलईसेलवी ने कहा कि वैश्विक बाजार में अनुसंधान और विकास के मद्देनजर एनएमएल वैज्ञानिकों के लिए बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने भारतीय बाजार को आकर्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो वर्तमान में तीसरे स्थान पर है। वर्तमान में पूरी दुनिया इस भारतीय बाजार की तलाश कर रही है।
उन्होंने समय के साथ मेल खाने वाली विशेषताओं के साथ प्रासंगिक प्रौद्योगिकियों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अधिक युवा शोधकर्ताओं को जोड़ने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और उनके संयुक्त उद्यम के लिए आग्रह किया।सीएसआईआर-एनएमएल के प्रशासनिक अधिकारी श्री आदित्य मैनाक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।