एक एक कार्यकर्त्ता और जनता के साथ कंधे से कंधे मिलकर जुगसलाई का विकाश करेंगे :- बाउरी
आज भारतीय जनता पार्टी,घोड़ाबांधा मण्डल की बैठक मंडल अध्यक्ष जितेंन्द्र राय की अध्यक्षता में घोड़ाबांधा राधिकानगर में संपन्न हुई,जिसमें मुख्य रूप से जुगसलाई विधानसभा के प्रत्याशी श्री मोचीराम बाउरी उपस्थित हुए।बैठक में चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी तथा सभी कार्यकर्त्ता एक स्वर में ख़ुशी व्यक्त किये की जुगसलाई विधानसभा में भाजपा को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्त्ता को ये मौका मिलेगा।बैठक में संकल्प लिया गया कि पार्टी कार्यकर्ता तन मन धन से मोचीराम बाउरी को विधायक बनाने में अपना योगदान देंगे।बैठक में श्री बाउरी ने अपने को पार्टी का एक छोटा कार्यकर्त्ता बताया और कहा कि एक एक कार्यकर्त्ता और जनता के साथ कंधे से कंधे मिलकर जुगसलाई का विकाश करेंगे।बैठक में जिला मंत्री से राकेश सिंह,पूर्व पार्षद श्री गणेश सोलंकी,श्री अनिल श्रीवास्तव,श्री धनुर्धर त्रिपाठी,श्री अरुण शुक्ला, धनंजय उपाध्याय,शशि शेखर,दीपक महतो,सुनीता गोराई,असिश पाल, पंकज मिश्रा, संतोष कुमार,महेंद्र मुंडा,गुनोधर गोप, राहुल मन्ना एवं काफी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।