जामताड़ा जिला अंतर्गत 08 नाला विधानसभा क्षेत्र में राज्य भर में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत (80.30%) रहा; ओवरऑल जिलावार में भी जामताड़ा में हुआ सर्वाधिक मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में जामताड़ा जिला अंतर्गत 08 नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत (80.30 प्रतिशत) रहा। वहीं राज्यभर में जिलावार में जामताड़ा जिला का ओवरऑल सर्वाधिक मतदान प्रतिशत (77.29 प्रतिशत) रहा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय नाला विधानसभा के मतदाता सहित जिले के समस्त मतदाताओं को दिया एवं सबों के प्रति अपना आभार जताया।
*_फाइनल मतदान प्रतिशत विधानसभा-वार_*
08 नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 80.10 प्रतिशत
09 जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 75.01 प्रतिशत
*ओवरऑल जिला का मतदान प्रतिशत – 77.29%*