रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलनेवालों के लिए जगह नहीं है़ भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लोगों की जमात लेकर भाजपा चुनाव में उतरी है़ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले सरयू राय के साथ खड़ा हू़ं सोमवार को झामुमो नेता श्री सोरेन ने डोरंडा के रिसलदार बाबा के दरबार पर चादरपोशी की विधानसभा के चुनावी जंग में जीतने की दुआ मांगी़ श्री सोरेन ने कहा : यह उनकी व्यक्तिगत राय है कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़नेवालों के साथ रहना चाहिए़ मैं अपील भी करूंगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़नेवालों के साथ रहे़ं भाजपा केवल षड़ंयत्र कर रही है, ताकि इस राज्य को लूटा जाये़ ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जा रहा है, जिस पर महिला उत्पीड़न का केस दर्ज है़ ऐसे लोग पहली सूची में आ जाते है़ं हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के सांसद पहले ही कह चुके हैं कि चोर-उचक्कों, लंगड़ा-लूल्हा कोई भी हो, उसे जिताना है और अब भाजपा ऐसे ही लोगों को टिकट दे रही है.