विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सामान्य प्रेक्षक 08 नाला एवं 09 जामताड़ा द्वारा नव निर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित वज्रगृह एवं रिसीविंग सेंटर का किया गया निरीक्षण
आज दिनांक 18.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), सामान्य प्रेक्षक 08 नाला श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०), सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा श्री महिंदर पाल, (भा०प्र०से०) के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त नव निर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित मतगणना सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर वज्रगृह की तैयारियों का जायजा लिया एवं विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने वज्रगृह में इवीएम रखाव कक्ष, मतगणना कक्ष, पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष, रिसीविंग सेंटर, पार्किंग, प्रकाश, सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में कई बिंदुओं पर समुचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारायणपुर श्री मुरली यादव, प्रधान सहायक निर्वाचन श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।