जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निदेशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत एवीएससी (AVSC) एवं एवीपीडी (AVPD) श्रेणी के मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से कराया गया पोस्टल मतदान
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत एवीएससी (AVSC) एवं एवीपीडी (AVPD) श्रेणिक मतदाताओं जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना था, वैसे मतदाताओं के लिए दिनांक 14.11.2024 एवं दिनांक 15.11.2024 को होम वोटिंग के माध्यम से पोस्टल मतदान कराया जाना है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.11.2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देशन में जिला अंतर्गत प्रखंडवार होम वोटिंग की टीमों द्वारा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मत की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए उनसे मतदान कराया गया।
_*फतेहपुर प्रखंड में सामान्य प्रेक्षक 08 नाला श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०) ने होम वोटिंग प्रक्रिया का किया निरीक्षण*_
फतेहपुर प्रखंड में सामान्य प्रेक्षक 08 नाला श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०) ने होम वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करने तथा मत की गोपनीयता किसी भी स्थिति में भंग नहीं होने देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने होम वोटिंग टीम एवं बीएलओ से जरूरी जानकारी ली। वहीं उन्होंने वहां मौजूद अन्य मतदाताओं से बातचीत कर आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए अपील किया।