दीन बंधु ट्रस्ट ने सबर बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस
जमशेदपुर । बाल दिवस के अवसर पर दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा बामनी बरडीह सबर टोला में सबर परिवार के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया । दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, बिस्कुट आदि उपहार स्वरूप दिया गया । बच्चे उपहार पाकर अत्यंत आनंदित हुए।
वहीं समाजसेवी अरूण मांडी एवं डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार ने बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है , क्योंकि नेहरू जी को भारत के नौनिहालों से काफी प्यार था और बच्चे भी नेहरू जी को चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे ।
सबर लोग विलुप्त होने के कगार पर हैं और विकास से कोसों दूर हैं। बाल दिवस एवं पर्व त्योहार से सबर लोग वंचित रहते हैं , इसलिए दीनबंधु ट्रस्ट ने सबर परिवार के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया , ताकि सबर बच्चे भी बाल दिवस मना सकें । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती,नागेन्द्र कुमार,अरुण मार्डी आदि लोगो का अहम योगदान रहा ।