*विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर व्यय कोषांग द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी बैंकर्स के साथ आज दिनांक 18-11-2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री गणेश कुमार(भा0प्र0से0) की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।*
*बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी बैंक प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिया गया की विधानसभा निर्वाचन 2019 में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का प्राथमिकता के आधार पर खाता खोलना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मेंबर्स को निर्देश दिया कि किसी विशेष खाता से लगातार की जा रही निकासी पर विशेष निगरानी रखें एवं इसकी सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसी विशेष खाता में यदि एक सीमा से अधिक राशि लगातार जमा की जा रही है तो वैसे खाता की निगरानी के साथ इसकी सूचना भी अविलंब उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने सभी बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को हर संभव सहयोग करें। किसी प्रकार की कोई असुविधा उन्हें ना हो या किसी प्रकार की कोई शिकायत ना मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव में भाग लेने के उद्देश्य से खाता खोलने वाले को हर संभव सहयोग करें उन्हें आवश्यकतानुसार चेक बुक भी प्रदान करना सुनिश्चित करें।*
*एटीएम में जो कैश डाल रहे हैं उसका सूची ड्राइवर एवं सुरक्षा कर्मी के पास होना चाहिए।*
*अगर 10 लाख से ज्यादा किसी भी खाते में जमा होता है तो इसकी सूचना इन्कम टैक्स ऑफिसर को दें।*
*बैठक में एलडीएम एस एल बैठा, कोषागार पदाधिकारी श्री रवि रौशन के साथ विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।*