जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज निर्वाचन की तैयारियों, वाहन टैगिंग, मतदान केंद्रों एवं केंद्रीय सुरक्षा बल/जिला सुरक्षा बल आदि के आवासन/ठहराव, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर हुई समीक्षा; लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का दिया गया निर्देश
आज दिनांक 12.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन संबंधित तैयारियों की प्रगति, वाहन टैगिंग, मतदान केंद्रों एवं केंद्रीय सुरक्षा बल/जिला सुरक्षा बल आदि के आवासन/ठहराव स्थल में मूलभूत सुविधाओं को लेकर किए जा रहे अद्यतन कार्यों सहित जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं सभी वरीय अधिकारियों से भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों से किए जा रहे कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक त्रुटिरहित निर्वहन करें, जो भी कार्य लंबित है उसे अविलंब पूर्ण करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी आदि से वाहन टैगिंग की अद्यतन जानकारी ली इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि वाहनों के आने जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक लाने एवं ले जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि नजदीक आ गई है ऐसे में जो भी कार्य अपूर्ण हैं उसे जल्द पूर्ण करें।
वहीं इस दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ साथ सुरक्षा बलों के आवासन हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बताया गया कि मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया गया है, जिसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी को इस आशय का प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अगर कोई कमी है तो उसे अविलंब दुरुस्त करते हुए प्रमाण पत्र दें। वहीं उन्होंने मतदान केंद्र तक पोलिंग पार्टियों के सुगम परिवहन हेतु सड़कों में बने गड्ढों को स्टोन डस्ट से भरने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मतगणना केंद्र के सामने 02 वाहन पड़ाव स्थल बनाने के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने सामग्री कोषांग के द्वारा किए जा रहे कार्यों, पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया सहित अन्य सभी बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारीब (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्यप्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा श्री विकास आनंद लांगुरी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।