जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज डाक विभाग के अधिकारियों के साथ नए एपिक कार्ड वितरण की हुई समीक्षा; वितरण में तेजी लाने एवं शत प्रतिशत एपिक वितरण हेतु दिए गए निर्देश
आज दिनांक 06.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ नए एपिक कार्ड का वितरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने डाक विभाग से नए एपिक कार्ड के वितरण के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के द्वारा मतदाताओं का एपिक कार्ड सीधे आपको हस्तगत कराया जाता है एवं मतदाताओं के बीच उसका वितरण आपके नियंत्रणाधीन उप डाकघर के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि एपिक कार्ड पोस्ट ऑफिस में पहुंचने पर उसे अविलंब मतदाता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। किसी भी मतदाता का एपिक कार्ड अप्राप्त नहीं हो इसके लिए वितरण में तेजी लाने एवं शत प्रतिशत एपिक वितरण सुनिश्चित करते हुए कृत कार्रवाई से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।