जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त केंद्रीय सुरक्षा बल/जिला सुरक्षा बल आदि के आवासन/ठहराव, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर अद्यतन तैयारियों की हुई समीक्षा; कमियों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश
आज दिनांक 06.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल/जिला सुरक्षा बल आदि के आवासन/ठहराव को लेकर किए जा रहे अद्यतन कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
आहूत बैठक में उन्होंने प्रखंडवार एक एक कर के सभी आवासन स्थलों की समीक्षा करते हुए दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि नजदीक आ गई है ऐसे में जो भी कार्य अपूर्ण हैं उसे जल्द पूर्ण करें। उन्होंने सुरक्षा बलों के आवासन हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बलों/जिला सुरक्षा बलों के आवासन एवं मतदान स्थल हेतु प्रखंडवार स्थलों में मूलभूत सुविधाओं, साफ सफाई बिजली, पेयजल आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवासन वाले स्थानों में पानी, बिजली तथा शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करें, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि की सुविधा को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारीब (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अपर समाहर्त्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा श्री विकास आनंद लांगुरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।