बहरागोड़ा : बाइपास सड़क जर्जर, उड़ती धूल से लोग परेशान
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित नेशनल हाईवे तीन राज्यों की संगम स्थल के साथ-साथ एनएच 18 तथा 49 का मिलन स्थल भी है.सुबह से शाम तक उड़ती धूल के कारण से राहगीरों और विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
साथ आसपास के दुकानदार भी परेशानी झेल रहे हैं कॉलेज व स्कूली बच्चे प्रतिदिन इसी सड़क से यातायात कर रहे हैं.लोग टैक्स दे रहे हैं. इसके बाद भी पानी का पानी छिड़काव नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल के कारण आंखों में जलन तथा सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही घरों में खिड़की दरवाजा बंद करके रहना पड़ रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि संबंधित विभाग द्वारा छिड़काव कर अति शीघ्र धूल पर नियंत्रण किया जाए.