फिर मुश्किल में मंत्री इरफान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: झारखंड विधानस चुनाव में जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। पहले अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर दिए गए अमर्यादित टिप्पणी से जहां उनकी काफी किरकिरी हुई थी । अब एक बार फिर एक नयी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं।इरफान ने अब प्रत्याशी बीजेपी सीता सोरेन की दोनों बेटियों पर की गई बेहद संगीन टिप्पणी के बाद सीता सोरेन की बेटियों ने आज जामताड़ा अनुसूचित जाति जनजाति थाना पहुंचकर इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दिया है। सीता सोरेन की बेटियों जयश्री सोरेन और विजयश्री सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी पर अब उन्हें बदनाम करने और उन पर टिप्पणी करने का बड़ा आरोप लगाते हुए शिकायत का आवेदन एसटी एससी थाने में दिया है। थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जय श्री सोरेन ने उसकी रिसीविंग भी ले ली है। शिकायत के अनुसार अभी तो दोनों एक न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान इरफान अंसारी ने विधानसभाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो के हवाले से दोनों को फंसाने की बात कही है। इसके एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। अपने शिकायत में जय श्री सोरेन और विजय श्री सोरेन ने उस वीडियो क्लिप को भी सुबूत के तौर पर थाना में जमा कराया है।
जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है पुलिस ने शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से कोई भी इस मामले में बोलने से बच रहा है।
मामले को लेकर इरफान अंसारी का बयान अब तक नहीं मिल पाया ह