मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छंटने के आसार नजर आ रहे हैं. न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती दिख रही है. इसके ड्राफ्ट पर तीनों पार्टियों के आलाकमान की मुहर लगने के बाद सरकार गठन का रास्ता साफ होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक सीएम का पद शिवसेना के पास रहने पर भी एनसीपी और कांग्रेस मान गई हैं. इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने धूम-3 फिल्म के एक गाने के बोल ट्वीट करते हुए नई सरकार को लेकर इशारा किया है. राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी चाहत है कि पांच साल नहीं 25 साल के लिए शिवसेना का सीएम हो.संजय राउत ने कहा, सीएम शिवसेना का ही होगा. शिवसेना के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. हमारी सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (न्यूनतम साझा कार्यक्रम) पर चलेगी. इस बारे में उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे. न्यूनतम साझा कार्यक्रम महाराष्ट्र के हित में है और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. महाराष्ट्र के हित में काम करते रहेंगे. हमारी चाहत है कि पांच साल नहीं 25 साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री हो.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कांग्रेस की तारीफ की. राउत ने कहा कि देश की आजादी और महाराष्ट्र के निर्माण में कांग्रेस का योगदान रहा है. शिवसेना नेता ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वीर सावकरकर को अब तक भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया था.