जो मंत्री कोरोना काल के एवज में सरकारी मुआवजा मांगे, उसकी मानसिकता को जनता समझेः ललन सिंह
बहरागोड़ा में इतना बड़ा फार्महाउस कैसे बना लिया बन्ना नेःसरयू राय
भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड में पूर्ण तालमेलःसंजय झा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्य और डेयरी मंत्री ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि जिसकी जमीन खिसकती है, वही नकारात्मक प्रचार करता है. जो कांफिडेंट रहता है, वह सकारात्मक प्रचार करता है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जमशेदपुर पश्चिमी का विधायक सरकार से मुआवजे की मांग करता है. इससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता क्या है, सोच क्या है और दृष्टि कैसी है. वह साकची स्थित एनडीए के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव, हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल, ये तीनों एक ही गठबंधन के हैं और तीनों के साथ खास बात यह रही कि तीनों मुख्यमंत्री रहते जेल गये. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गठबंधन में कैसे नेता हैं और वर्तमान झारखंड सरकार कैसे घोटालों की सरकार बन बैठी है.
ललन सिंह ने कहा कि हम लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं. हम लोग देख रहे हैं कि अब कैसे जनता चुप रहती है. वह आपसे कुछ बोलती नहीं. चुपचाप बूथ पर जाती है और वोट मार कर आ जाती है. वोटर बेहद स्मार्ट है.
ललन सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी में कांग्रेस नकारात्मक प्रचार कर रही है कि सिलेंडर छाप और कमल छाप अलग चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं है. कमल और सिलेंडर एकजुट, एक-दूसरे के पूरक और एकसाथ हैं. कोई भ्रम न पाले. दोनों एक ही हैं. इस तरह का जो कन्फ्यूजन फैला रहे हैं, वो गलत कर रहे हैं. अब नकारात्मक प्रचार का जमाना लद गया. कांग्रेस ने हरियाणा में खूब नकारात्मक प्रचार किया पर रिजल्ट क्या आया, सबको पता है.
जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि भाजपा और जदयू में पूर्ण तालमेल है. कोई कन्फ्यूजन न रहे. ललन बाबू जमशेदपुर पूर्वी जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव में हरियाणा का इम्पैक्ट दिखेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक वक्त ऐसा भी आया, जब कांग्रेस के नकारात्मक प्रचार ने सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिये. लेकिन परिणाम क्या निकला? तमाम एक्जिट पोल्स को धत्ता बताते हुए वहां पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी.
संजय झा ने बताया कि जल्द ही झारखंड में प्रधानमंत्री आएंगे. गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे. हम लोग भाजपा के साथ पूरा तालमेल बना कर चल रहे हैं. एनडीए पूरी तरह एकजुट है.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यहां के विधायक ने आतंक फैला रखा है. वह टुटपुंजिया टाइप के अपराधियों को इकट्ठा कर रहे हैं ताकि वोटरों को डराया जा सके. हम लोग इसका कड़ा प्रतिकार करेंगे.
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, चुनाव संचालन समिति के कार्यकारी संयोजक नीरज सिंह समेत भाजपा और जदयू के कई अन्य नेता भी शामिल थे.