पूर्व सैनिकों ने शहीदों के पराक्रम को किया नमन,दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि
वीरता शौर्य और पराक्रम सैनिकों के आभूषण होते हैं और उनका बलिदान जीवन की श्रेष्ठ परम्परा, यह बात आज पूर्व सैनिकों को आपने संबोधन में *प्रथम दीया शहीदों के नाम* आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक और कार्यक्रम के हवलदार उमेश कुमार सिंह ने कही।आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा शहीद स्मारक गोलमुरी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद के ज़िला अध्यक्ष हवलदार विनय यादव
द्वारा पुष्पांजलि दे एवम वीर शहीदों के नाम दीप जलाकर हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश जब आज अपने घरों को रोशन करने सजाने में व्यस्त है उस वक्त भी सैनिक अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल सीमा पर राष्ट्ररक्षा के लिए समर्पित कर रहा है। इसके बाद कार्यक्रम में महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रथम दीप जलाकर शहीदों के माता पिता का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि वे माता पिता भी धन्य हैं जिनके बलिदान से सैन्य परंपरा गौरवानित हो जाती है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य गण के साथ-साथ सैन्य मातृशक्ति एवं नागरिक परिवेश भी वीर शहीदों को नमन करने के लिए शहीद स्मारक गोलमुरी में एकत्रित हुए। सर्वप्रथम दिवाली के पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिक शहीद स्थल गोलमुरी में एकत्रित हो वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,इसके बाद देशभक्तो का हुजूम की शहीद स्मारक गोलमुरी ओर बढ़ा जहां मातृशक्ति द्वारा बनाए भारत के मानचित्र पर दीप सुसज्जित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं सभी लोगों से आग्रह किया गया कि अपने घरों में भी प्रथम दीपक उन वीर शहीदों को समर्पित करें जो राष्ट्र सेवा में अपने बलिदान दे गए।कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संस्थापक वरुण कुमार ,जिला अध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने संगठन गीत से किया एवं वीर शहीदों के नाम दीप जलाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस को भी नमन किया और नागरिक परिवेश में सभी से प्रथम दिया वीर शहीदों को समर्पित करने को कहा। उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों और देशभक्तों ने बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर दिए जलाए और शहीद स्मृति स्थल को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में भारतमाता की जय और वीर शहीद अमर रहे के नारें के साथ उनके पराक्रम और बलिदान को नमन किया।मौके पर दया भूषण, अवधेश कुमार, एस के सिंह,गौतम लाल,वेद प्रकाश,रजनीश कु सिंह,अनिल सिन्हा,बिनेश प्रसाद,पवन कुमार, उमेश
प्रवीन पांडेय,कृष्ण मोहन सिंह, जसबीर सिंह,अनुपम शर्मा,शैलेश कुमार,मनोज कुमार सिंह,दीपक शर्मा,किशोरी प्रसाद,हरे राम कामत,जयप्रकाश,एल बी सिंह,गोपाल कुमार, विजय विश्वजीत नवीन कुमार हे।