अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस का शिकंजा, 42 बोतल शराब बरामद, होटल संचालक गिरफ्तार
चांडिल: चांडिल थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 बोतल अंग्रेजी शराब और 10 लीटर महुआ देशी शराब बरामद की है। इस मामले में होटल संचालक मुकुंद लाल महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने बताया
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि एनएच-33 स्थित घोड़ानेगी चौक के पास एक होटल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी टीम ने घोड़ानेगी चौक स्थित मुकुंद होटल पर छापा मारा।
पुलिस ने होटल से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की, जिनमें 2 बोतल मैकडॉवल्स 750 एमएल, 3 बोतल रॉयल चैलेंज 375 एमएल, 18 बोतल गॉड फादर बीयर 650 एमएल, और 9 बोतल किंग फिशर बीयर 650 एमएल शामिल हैं। इसके अलावा, प्लास्टिक के जार में 10 लीटर महुआ देशी शराब भी बरामद की गई।
पुलिस ने होटल संचालक मुकुंद लाल महतो (पिता: जगनारायण महतो, निवासी: घोड़ानेगी, थाना: चांडिल) को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।