जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे सौरव विष्णु अपना नामांकन कल दाखिल करेंगे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे सौरव विष्णु अपना नामांकन कल दाखिल करेंगे, शिक्षा, स्वास्थ और नौकरी के मुद्दे को लेकर वें चुनावी मैदान मे उतर रहें हैँ, बता दे विगत लोकसभा चुनाव मे भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप से वें चुनाव लड़ चुके हैँ, बुधवार को वें पत्रकारों से मुख़ातिब हुए, उन्होंने कहा कि
राज्य और जमशेदपुर के नेतागण केवल निजी स्वार्थ हेतु चुनाव लड़ते हैँ लेकिन वें युवाओं के मुलभुत जरूरतों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैँ, राज्य मे शिक्षा, स्वास्थ और नौकरी तीनो की घोर कमी है, सिस्टम के इस गड़बड़ी है को दूर करना होगा तभी जाकर ये कमियां दूर हो सकती है और इसी कारण वें चुनाव लड़ रहे हैँ.