अमरप्रीत सिंह कल की भाजपा में शानदार वापसी बनाए गए प्रदेश प्रवक्ता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमरप्रीत सिंह काले की भाजपा में शानदार वापसी हुई है वापसी के साथ ही बनाए गए प्रदेश प्रवक्ता झारखंड बीजेपी में बड़ा फेरबदल हुआ है अमरप्रीत सिंह काले की न सिर्फ भाजपा में वापसी हुई है बल्कि महत्वपूर्ण पद भी उन्हें साथ-साथ दिया गया है
भाजपा के राष्ट्रीय नेता बी एल संतोष के रांची दौरे के दौरान काले की आधिकारिक तौर पर पार्टी में वापसी कराई गई प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू ने उनकी नियुक्ति पत्र जारी किया है काले की वापसी सम्मान पूर्वक हुई है और आने वाले दिनों में इससे प्रदेश भाजपा संगठन को मजबूती मिलेगी और चुनाव में इसके सकारात्मक परिणाम भी देखेंगे
भाजपा, जदयू और आजसू प्रत्याशियों का गुरुवार को नामांकन, बोधि मंदिर मैदान में होगी विशाल जनसभा, झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा होंगे शामिल
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम, पोटका और जुगसलाई विधानसभा के भाजपा, जदयू और आजसू प्रत्याशी गुरुवार को अपने नामांकन पत्र को दाखिल करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी—सरयू राय (जमशेदपुर पश्चिम), मीरा मुंडा (पोटका), और रामचंद्र सहिस (जुगसलाई)—एक साथ उपस्थित होंगे। नामांकन सभा में झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मुख्यरूप से शामिल होंगे। वहीं, सभा में भाजपा के वरीय नेता और एनडीए के अन्य प्रमुख नेता भी शिरकत करेंगे। नामांकन से पहले सुबह 10 बजे बोधि मंदिर मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होंगे।