जामताड़ा डीसी जिले के मतदाताओं से 20 नवम्बर को मतदान करने हेतु किया अपील
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 21.10.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/निकायों में स्वीप टीम के नेतृत्व में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजारों, हाटों, बैंकों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पोस्टर के जरिए लोगों को नैतिक मतदान करने हेतु अपील किया गया।
स्वीप टीम के द्वारा लोगों से अपील कर कहा गया कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस दौरान अपील कर कहा गया कि जिस तरह से हम लोग पर्व त्यौहार को मनाते हैं, वैसे ही इस चुनाव में हर्ष उल्लास के साथ मतदान करने अपने अपने मतदान केंद्रों में जाएं। इसके अलावा बताया गया कि किसी प्रत्याशी के द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने या आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति में तुरंत सी विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत करें।
आगे कहा कि जिला प्रशासन जामताड़ा का उद्देश्य है कि जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए स्वीप गतिविधि के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
_*इस दौरान*_ स्वीप टीम से परियोजना पदाधिकारी श्रीमती पूनम, सुश्री एबलिन हांसदा, जिला समन्वयक पीएम आवास श्री सिराज अंसारी के अलावा अन्य प्रखंड स्तर पर अन्य टीम के सदस्य आदि शामिल रहे।