जयपुर: आरएसएस नेताओं पर चाकूओं से हमला, जागरण के दौरान भड़की हिंसा
जयपुर। मंदिर में गुरुवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था. जागरण के बीच कुछ उपद्रवियों ने वहां मौजूद आरएसएस से जुड़े लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
घटना करणी विहार इलाके की है. वहीं, घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने अजमेर दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया और जमकर बवाल काटा. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
जानकारी के मुताबिक, जागरण में कुछ लोगों ने अचानक आरएसएस से जुड़े नेताओं पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया. दरअसल, शरद पूर्णिमा के मौके पर करणी विहार इलाके में स्थित एक मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया था.
देर रात जागरण के दौरान आरएसएस के कुछ कार्यकर्ता और नेता यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर खीर बांट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग आए और आरएसएस कार्यकर्ताओं से बहस करने लगे.