उपायुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं जब्ती आदि बिंदुओं से संबंधित हुई बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं जब्ती आदि बिंदुओं से संबंधित समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक के क्रम में अगामी विधान सभा आम चुनाव 2024 के निमित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विभागीय निदेश के अनुपालन में चुनाव की घोषणा होने की तिथि से एवं अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से जब्ती के मामले पर विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा जितने भी चेकनाके हैं, वहां आने जाने वाले वाहनों का सावधानीपूर्वक जांच करें, जांच में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी टीमों को सक्रिय होकर कार्य करने एवं निर्धारित समयावधि के भीतर स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने बैंकों/पोस्ट ऑफिस में संदिग्ध लेनदेन/निर्धारित मानक से ज्यादा लेन देन वाले बैंक खातों पर कड़ी निगरानी रखने एवं उसका प्रतिदिन प्रतिवेदन देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने जिले में मादक पदार्थों का अवैध रूप से कारोबार, आयकर से जुड़े मामले आदि पर आवश्यक एवं उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आगे सभी अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, द्वारा जारी अनुदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।