विधानसभा आम चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित: उपायुक्त
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त की जा रही तैयारियों, आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, सुरक्षा बलों के आवासन, रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान, पोस्टल बैलेट से मतदान सहित अन्य अहम बिंदुओं पर समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
_*आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारी; कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी*_
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के फलस्वरूप दिनांक 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के अनुदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आचार संहिता से जुड़े मामलों का उसी दिन निष्पादन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने विधि-व्यवस्था संधारण एवं आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी चेकनाकाओं में जिले में आने जाने वाले वाहनों को सघनता से जांच करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करते रहें। साथ ही उन्होंने एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कोषांगों को अविलंब फंक्शनल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जामताड़ा निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है। सभी अधिकारी जिम्मेवारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करें, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
_*स्वीप गतिविधियों में लाएं तेजी; बूथ अवेयरनेस ग्रुप को करें फंक्शनल*_
उपायुक्त ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली, बताया गया कि स्वीप कैलेंडर के अनुसार जिले में मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग सहित स्वीप कोषांग को स्वीप के तहत वृहत स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बूथ अवेयरनेस ग्रुप के गठन की जानकारी लेते हुए इसे फंक्शनल करने का निर्देश दिया।
_*मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को करें दुरुस्त*_
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (भा०प्र०से०) ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में रैंप, महिला एवं पुरुष हेतु अलग शौचालय, पेयजल, बिजली, साफ सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर आवासन स्थल में सभी मूलभूत सुविधाओं को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी को रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान सी-विजिल ऐप, सुविधा/सक्षम ऐप आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
_*थाना एवं ओपी क्षेत्र में चौकसी बरतने का पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश*_
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने बैठक में थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के अलावा बैठक के दौरान जिले से सटे सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतने साथ ही थाना एवं ओपी क्षेत्र में चौकसी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी तरह के बाहुबल व धनबल का उपयोग किसी कीमत पर नहीं हो, इसके लिए सजगता बहुत जरूरी है। उन्होने सभी से चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया। वहीं कहा कि निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
_*इस मौके पर*_ उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार के अलावा संबंधित पदाधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।