शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी के शुभ अवसर पर माननीय *श्री रबीन्द्रनाथ महतो* ने नाला तथा कुंडहित प्रखंड अंतर्गत / क्षेत्र के कई ग्रामों के कुंडहित, वर्धनडंगाल , अफजलपूर, किसटोपूर, नाला में मां दुर्गा के दर्शन किए
साथ ही समस्त प्रदेशवासियों को मां दुर्गा से सुख, शांति, समृद्धि और मंगल की कामना किए l