आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से प्रत्येक वर्ष लगभग 500 मोतियाबिंद, पेटरीजियम एवं आशु नलिका के रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन
17 अक्टूबर बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क नेत्र जांच शिविर
——————————–
जमशेदपुर:
आज विश्व दृष्टि दिवस है इस उपलक्ष मेंआज विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर गदरा आनंद मार्ग जागृति पिछले दिनों हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन वाले रोगियों को आज फॉलोअप के तहत आंख जांच किया गया रोगियों को दवा एवं चश्मा भी दिया गया ।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से प्रत्येक वर्ष लगभग 5,000 लोगों की आंखों का जांच एवं 500 रोगियो ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया जाता है,पेटरीजियम एवं आंसू नलिका के रोगियों का भी निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है।
आशु नलिका के रोगियों का भी पूर्णिमा नेत्रालय में आनंद मार्ग के प्रयास से निशुल्क ऑपरेशन करवाया जाता है।
डेक्रियोसिस्टोरहिनोस्टॉमी (डीसीआर) एक सर्जरी है जो आपकी आंखों और नाक के बीच आंसुओं के निकास के लिए एक नया रास्ता बनाती है। यदि आपकी आंसू नलिका अवरुद्ध हो गई है तो आपको इस सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रक्रिया को त्वचा में चीरा लगाए बिना बाहरी रूप से या नाक के माध्यम से एंडोस्कोपिक रूप से किया जा सकता है। दोनों विधियाँ समान रूप से सफल हैं।अवरुद्ध आंसू वाहिनी आपकी प्रत्येक पलक में एक छोटा सा द्वार होता है जो आपकी आंखों से सामान्य रूप से निकलने वाले आंसुओं को बहा देता है। पलकें झपकाने से आंसुओं को इन छिद्रों में धकेल दिया जाता है। वहां से, आंसू एक छोटी ट्यूब में और फिर एक बड़े क्षेत्र में खाली हो जाते हैं: लैक्रिमल थैली। यह थैली आंसू वाहिनी की ओर ले जाती है।
17 अक्टूबर बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुबह 9:00 से 1:00 तक किया गया है।