बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, यहां के देशनोक क्षेत्र में एक मिनी बस और जीप में टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लगभग पांच लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए सात लोगों में से चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. बीकानेर पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों के शव मुर्दाघर में उनकी शिनाख्त के लिए रखा गया है. वहीं, घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.पुलिस के अनुसार पलाना गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब एक मिनी बस सामने से आ रही जीप से जा टकराई. देशनोक के थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग जीप में ही सवार थे. जीप सवार लोग चुरू जिले के एक गांव के रहने वाले हैं और तीर्थ यात्रा पर बीकानेर जा रहे थे. देशनोक में भीषण सड़क हादसे की सूचना के बाद जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम पीबीएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां घायलों से की मुलाकात करने के बाद हादसे को दुखद बताया.