केबुल बॉयज क्लब के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने विधायक सरयू राय और डॉक्टर अजय को लिया निशाने पर
विधायक सरयू राय व डॉ अजय केबुल कंपनी के स्थानीय निवासियों के निशाने पर
देवानंद सिंह
लाल बाबा फाउंड्री अतिक्रमण पर सियासी उबाल अभी रुका नहीं है भाजपा कांग्रेस आमने-सामने है आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है इसी बीच केबुल बॉयज क्लब के अध्यक्ष अनिल ठाकुर से राष्ट्र संवाद ने कई मुद्दों पर चर्चा की
अनिल ठाकुर ने राष्ट्र संवाद से बातचीत के दौरान नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं पिछले दो-तीन महीना से विशेष रूप से पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा में राजनीतिक दल के नेताओं के सक्रियता से आश्चर्यचकित
हूं नेताओं के जमावड़ा से पूर्वी विधानसभा की जनता त्रस्त है डॉ अजय 5 साल तक गायब थे और विधायक सरयू राय ने केबुल कंपनी के लिए 5 वर्षों में कुछ किया नहीं और छूट भैये नेताओं की बात करना नहीं चाहता हूं
उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव का मौका आता है बिना किसी लज्जा के साथ नेता जनता के समझ उपस्थित हो जाते हैं
उन्होंने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव के पहले बिहार झारखंड के चाणक्य कहे जाने वाले भूतपूर्व मंत्री झारखंड सरकार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा लड़ने के लिए निर्दलीय विधानसभा चुनाव में आए थे और वह कुछ संकल्प समाचार पत्र के माध्यम से जनता के समझ रखे थे मैं अन्य के मामले में तो कुछ नहीं कहना चाहूंगा परंतु चुकी मैं केवल कंपनी और केवल टाउन से संबंधित मुद्दे पर अपनी बात को रखना चाहूंगा केवल कंपनी को चलाने की बात तो छोड़ दिया जाए एक छोटी सी मांग हम लोग की थी बिजली की वह पिछले 5 साल में आज तक समाधान निकाल पाने में असफल रहे
पिछले 5 साल में केबुल कंपनी चलाने की बात तो खैर अलग है पूरे कंपनी को खाली कर दिया गया और इसमें ना जिला प्रशासन और ना ही जन प्रतिनिधि के द्वारा कोई संज्ञान लिया गया
श्री ठाकुर ने राष्ट्र संवाद से बात करते हुए कहा कि मैं केवल उन्हीं को दोष नहीं देना चाहता कांग्रेस के भी बहुत ही बड़े नेता आज जो दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं वह भी यहां के सांसद रहे हैं उनकी भी सरकार 10 साल तक केंद्र में रही है और आज पिछले 5 साल से प्रदेश में है केबुल कंपनी और केबुल टाउन के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं के बारे में उनका ध्यान ना जा सका और आज अचानक शहर के सारे नेता जो विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है वे कोई भी छोटी घटना पर उपस्थित हो जा रहे हैं और नाटक कर रहे हैं उन्होंने कहा जो नेता अपने घर की समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं वह भी नेतागिरी करने लाल बाबा फाउंड्री पहुंचे थे
श्री ठाकुर ने कहा कि ताजा उदाहरण उसका लाल बाबा फाउंड्री का है मैं वहां के निवासियों को यही सलाह दूंगा कि वह अपने आप पर विश्वास करें अपनी लड़ाई खुद लड़े सारे नेता चुनाव के बाद कहां गायब होंगे और जनता का नीलामी कहां करेंगे यह आप अनुमान नहीं लगा सकते हैं आप सभी लोग केबल कंपनी के कर्मचारी और इस टाउनशिप में रहने वाले निवासियों को देखें आपको वस्तु स्थिति की जानकारी हो जाएगी हम सभी की सहानुभूति आपके साथ है