भरत सिंह ने किया डांडिया नाइट का उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी भरत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
जहां श्री सिंह को रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद भरत सिंह, रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट की अध्यक्ष आशा सिंह, सोनू तिलावत, सत्यजीत सिंह, हरि सिंह राजपूत, नेहा मिश्रा, रंजना शर्मा और पूर्वी घोष ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
इस दौरान भरत सिंह ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि देश में नवरात्रि का प्रारंभ हो चुका है। भारतीय संस्कृति में नवरात्रि का त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण है,
जिसे लोग माता रानी की पूजा करके नृत्य जैसे गरबा और डांडिया आदि खेलके मनाते हैं। हमारे शास्त्रों में नृत्य को साधना का एक मार्ग बताया गया है जिससे माता को प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता है।