।भाजपा नहीं चाहती की नारी शक्ति को किसी प्रकार का लाभ मिले : कल्पना सोरेन
केंद्र सरकार एक लाख 36 हजार करोड़ रूपये दबा कर बैठी हुई है:कल्पना सोरेन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के बिभिन्न प्रखंडो मे मईया सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहाँ इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कल्पना सोरेन ,मंत्री बेबी देवी मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह जिला परिषद सदस्य लक्समी सोरेन विधायक निरल पुरती एवं सांसद जोबा मांझी इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से उपस्थित होकर सरकार के योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए अपने उपलब्धिया गिनवाई जहां कुमारडूंगी प्रखंड के डाकबंगला मैदान मे कल्पना सोरेन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार हमारे राज्य के एक लाख 36 हजार करोड़ रूपये दबा कर बैठे हुए है वही मईया सम्मान योजना के खिलाफ भाजपा ने कोर्ट मे पीएलआई दाखिल किया है भाजपा सरकार नहीं चाहती की नारी शक्ति को किसी प्रकार का लाभ मिले वही उन्होंने सभा को आगे सम्बोधित करते हुए कहा की आप अपने हेमंत सोरेन को आगे भी साथ देते रहे ताकि और भी कई जनकल्याण कारी योजना आगे भी चलता रहे।