विक्रमपुर के फकरुद्दीन खान का मिट्टी के घर का दिवार गिरा,आवास के लिए लगाया गुहार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर के फकरुद्दीन खान का मिट्टी का घर का दिवार ढह गया है। फकरुद्दीन खान की पत्नी मुस्लेमा बीवी बताती है कि घर का दिवार गिर जाने से अब घर पर रहना असंभव है।काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि आर्थिक रूप से काफी कमजोर है।ऐसे में घर बनाना संभव नहीं है। उन्होंने बीडीओ से आवास के लिए गुहार लगाई है।