ईद मिलादुन्नबी के पूर्व संध्या पर बच्चियों ने निकाली जुलूस-ए-मोहम्मदी
बागडेहरी/जामताड़ा: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को विक्रमपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर पूर्व संध्या पर मदरसा परिसर से छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया । यह जुलूस मदरसा परिसर से निकल कर पूरे गांव के सभी गलियों पर निकाला गया। जिसका नेतृत्व मौलाना इमरान ने किया। जुलूस के दौरान बच्चियों द्वारा नातिया कलाम पेश किया गया। नारा ए तकबीर और नारा ए रिसालत से पूरा गांव गूंज उठा। मौके पर मौलाना इमरान ने संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के जन्मदिवस की खुशी पर यह जुलूस निकाली गई। वहीं मौलाना ने रविवार को जुलूस ए मोहम्मदी में युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए अपील किया। बता दें जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बाघाशोला,महेशपुर, बनकटी, नवडीहा, जलालपुर ,सटकी,पांचकुड़ी, चंद्रपुर, कपासतोरिया, कालीपाथर, चूहादाह, बागडेहरी, सहित आदि गांव के लोगों ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है ।लोगों ने गांव की मुख्य गली तथा घर व घर के आस-पास की पूरी तरह से सफाई कर लिया है। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मौके पर उपस्थित इरफान खान, राजू खान ,सापुई खान, शमशेर खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।