आज दिनांक 8 नवंबर 2019 को सी विजील एप से संबंधित उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार के अध्यक्षता समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।
cVigil एप से कर सकते हैं आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत:-उपायुक्त जामताड़ा
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। ताकि पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हो सके। इसी क्रम में आज को DIO अभय पराशर ने Fst मजिस्ट्रेट को एप सी विजिल और एप वोटर हेल्पलाइन की जानकारी दिया। इस एप को मोबाइल में इंस्टॉल कर एप का लाभ उठाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के बारे में भी बताया गया।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि वैसे कोई भी व्यक्ति गुगल प्ले स्टोर से भी इस एप को इंस्टॉल कर सकते है। उन्होंने इन दोनों एप की जानकारी देते हुए बताया कि एप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी मतदाता घर बैठे ही अपना मतदान बूथ व संख्या की जानकारी हासिल कर सकते है। मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सुधार करने के लिए शिकायत भी इस एप के माध्यम से कर सकते है।
उन्होंने बताया कि एप सी विजिल के माध्यम से आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत कर सकते है। अगर मतदाताओं को गलत तरीके से प्रलोभन दिया जा रहा है तो इसकी शिकायत एप के माध्यम से कर सकते है।
मौके पर डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, डीपीआरओ श्रीमती कंचन भदुलिया,अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, ईडीएम बिरजू राम, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रामर प्रशांत कुमार सहित एफएसटी मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।