वन नेशन, वन इलेक्शन” से वित्तीय खर्चे पर होगी कटौती – भरत सिंह
जमशेदपुर 19 सितंबर – देश में “वन नेशन, वन इलेक्शन” को मोदी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जिस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने कहा कि देश में “वन नेशन, वन इलेक्शन” का मुद्दा दशकों पुराना है।
इस विषय पर चर्चाएं तो बहुत हुई लेकिन कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पर आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कैबिनेट ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” को मंजूरी देकर इस विषय पर होने वाली वर्षों पुरानी चर्चाओं को समाप्त कर दिया है, जो की प्रसन्नता का विषय है। “वन नेशन, वन इलेक्शन” के आ जाने से देश में चुनाव एक साथ होंगे,
जिससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि वित्तीय खर्चा भी कम होगा और देश को आर्थिक मजबूती मिलेगी। हम इस सराहनीय कार्य के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी समेत पूरे मोदी कैबिनेट को धन्यवाद देते हैं।