विधायक समीर मोहंती ने मधुआबेड़ा गांव मे बिश्वकर्मा पूजा मे हुए शामिल
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत के अंतर्गत मधुआबेड़ा गांव में मंगलवार को स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। इस मौके पर कमिटी को धन्यवाद देते हुए कमिटी की सरहाना की। ग्रामीणों ने इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विधायक को पेयजल, पेंशन, सड़क, शौचालय, सोलर जलमिनार, क्लब भवन में उपकरण, क्लब भवन का मरम्मतीकरण ,राशन कार्ड, डीप बोरिंग, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
ग्रामीण निताई बेरा के सुपुत्री सुषमा बेरा के इलाज के लिए ने आर्थिक मदद किया।विधायक श्री मोहंती ने मधुआबेड़ा बेहरा टोला में ग्रामीणों संग विभिन्न समस्याओं पर बैठक करते हुए कहा मंईया योजना सभी महिलाओं को पेंशन मिल रहा है हमारे सरकार ने सभी महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं एवं हर साल₹12000 मिलेगा। फिर से सरकार बनेगी तो हर परिवार को एक ₹100000 मिलेगी ।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मदन मन्ना,मुन्ना होता,सुमित माईती,गोपन पारिहारी,राजीव लेंका,देवाशीष पैड़ा,बिकास पात्र,राजेश दण्डपाट, तपन बेरा,संजय नायक,दीपक बेरा, शरत चंद्र मुंडा,विश्वजीत नायक,देवाशीष जाना, बिश्वजीत धाड़ा,दीपक महाकुड़,मधु शुदन मुंडा,बिजन षण्ड,डमा बेरा,आदि उपस्थित थे।