मुझे छह गेंद में छह छक्के लगाने का समय मिला है, अब तक चार लगा चुका हूँ- मंत्री इरफान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ की ओर से की गई माँगों पर विचार करते हुए माननीय विभागीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की। पंचायत सचिव संघ द्वारा निम्नलिखित दो प्रमुख माँगें की गईं:
1. मूल ग्रेड पे ₹2400/- किया जाए।
2. प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 25% में वरीयता के आधार पर शेष प्रोन्नति दी जाए, तथा आरक्षित 25% पद पर सीमित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से रिक्तियों को भरा जाए। इस परीक्षा के लिए तीन बार अवसर दिए जाएं।
माननीय मंत्री जी ने बताया कि इन माँगों को लेकर विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे विधि सम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के परामर्श के बाद आगे बढ़ाया जाएगा।
साथ ही, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के संबंध में विभागीय अधिसूचना संख्या 1963/प0, दिनांक 02.07.2015 का जिक्र करते हुए मंत्री जी ने कहा कि 25% पद वरीयता के आधार पर और शेष 25% पद सीमित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।
हड़ताल अवधि का समाधान
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ द्वारा आहूत हड़ताल पर गए कर्मियों के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के बाद किया जाएगा। जिन कर्मियों का उपार्जित अवकाश संचित नहीं है, उन्हें अग्रिम अदेय अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। हड़ताल पर गए कर्मियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की दंडात्मक या अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
_मंत्री जी का अभिवादन और बयान_
मौके पर मंत्री जी ने पंचायत सचिवों द्वारा किए गए स्वागत और सम्मान के बाद अपने संबोधन में कहा, “मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि आज मैं इनकी मांगों को पूरा कर पाया हूँ। पंचायती राज कांग्रेस की देन है, और मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा हूँ। मुझे ऐसे समय में मंत्री बनाया गया जब समय काफी कम है, और ऐसा लग रहा है जैसे छह गेंदों में छह छक्के लगाने का अवसर मिला है। अब तक मैंने चार गेंदों में चार छक्के लगाए हैं, और शेष दो गेंदों पर भी छक्के लगाने का प्रयास करूंगा।”
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद प्राप्त है, जिन्होंने मुझे खुलकर और जनता के हित में काम करने के लिए प्रेरित किया है।” मंत्री जी ने आगे कहा, “शुरुआत में राज्य भाजपा के हाथों चला गया, जो बहुत बड़ी गलती थी। भाजपा ने 17 वर्षों तक झारखंड का विनाश किया। अब सत्ता हमारे हाथ में है और हम राज्य के विकास और जनता के हक के लिए काम कर रहे हैं। पंचायत सचिवों के चेहरों पर आज खुशी देखकर मुझे बहुत संतोष हो रहा है। अगर मेरे छोटे से प्रयास से किसी के घर में खुशी आती है, तो मैं ऐसे प्रयास लगातार करता रहूंगा।”
मंत्री जी ने पंचायत सचिवों को आश्वासन दिया कि उनके हित में सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं और भविष्य में भी उनके अधिकारों की सुरक्षा की जाएगी।